आजकल के युवा गाने के बहुत एडिक्टेड हो गए हैं, कई युवा लाउड स्पीकर पर गाने सुनते हैं तो कई गाड़ी चलते समय इयरफोन लगा कर गाने सुनते हैं। गाडी चलते समय ईयरफ़ोन लगाने से हमको एक्सीडेंट का भी सामना करना पड़ सकता हैं। यह स्थिति ज्यादातर युवाओं में पायी जाती हैं। ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से आप खतरनाक बीमारी का शिकार हो सकते हैं। ये न सिर्फ आपके कान को नुकसान पहुचता है बल्कि शरीर के दूसरे भागों को भी नुकसान पहुंचाता है। आइए हम आपको बताते हैं कि ईयरफोन से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
युवाओं को इस समस्या को चेतावनी के रूप में लेना चाहिए। क्योंकि इस समस्या के अधिक शिकार युवा ही हो रहे हैं। लगभग 30 से 40 साल के बीच के युवाओं की सुनने की क्षमता कम होती जा रही हैं।
अत: इस समस्या से बचना है तो इयरफोन का इस्तेमाल कम करें। साथ ही शोर-शराबे वाली जगहों पर ना जाए अगर जाना भी हो तो अधिक समय तक ना रूकें।