जयपुर। सरकारी राशन की दुकानों से अब सस्ती चीज लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने अंगूठे का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के आधार में यह बात दर्ज हो जाएगी कि किस व्यक्ति ने कब किस दुकान से सस्ता राशन उठाया।
राज्य सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को गड़बड़ी मुक्त बनाने के लिए राशन की दुकानों पर अब थंब इंप्रेशन मशीन लगाने का काम शुरू किया है। इन मशीनों को प्रदेशभर में उपभोक्ताओं के विभिन्न प्रकार के विवरण से युक्त किया जाएगा।
राशन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड भी इस योजना से जोड़े जाएंगे। इसके बाद सार्वनिक वितरण व्यवस्था के लिए आरक्षित उपभोक्ताओं, संबंधित दुकान और आवंटित राशन सामग्री की जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी।
मशीन में दर्ज होगा विवरण- उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था में राशन कार्ड के साथ ही उनके भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भी थम मशीन में दर्ज होगी। इससे उपभोक्ताओं को सामग्री लेने से पहले अपने अगूंठे का थंब इंप्रेशन में देना होगा।
इसके बाद ही सामग्री वितरण होगी। इससे किसी भी छोटे कस्बे के उपभोक्ता के बारें में जयपुर में खाघ विभाग के ऑफिस में बैठे अधिकारियों तक यह जानकारी हो जाएगी कि किसी दुकान से किस उपभोक्ता ने क्या सामग्री प्राप्त की है और राशन विक्रेता के पास कितनी सामग्री किस मंद में बची है। इसकी वापसी होगी।
नहीं होगी गड़बड़- अधिकारियों का कहना है कि थंब इंप्रेशन मशीन स राशन सामग्री दी जाने के बाद राशन की दुकानों पर डीलरों द्वारा की जाने वाली कालाबाजारी अनियमितता पर लगाम लगाई जा सकेगी।
अधिकारियों के अनुसार इस तरह की शिकायतों के बाद ही नई व्यवस्था पर अमल किया जा रहा है। थंब इंप्रेशन से उसी उपभोक्ता को राशन सामग्री मिलेगी जो ‘असल’ होगा। अधिकारियों का मानना है कि आगामी तीन माह के दौरान समूचे प्रदेश में नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।