बीजिंग। बीजिंग के शासन के खिलाफ संभावित विरोध प्रदर्शन के तौर पर एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु ने खुद को आग लगा ली। एक निगरानीकर्ता समूह और एक अमरीकी सरकार समर्थित रेडियो स्टेशन ने यह जानकारी दी।
रेडियो फ्री एशिया और ब्रिटेन स्थित अधिकार समूह फ्री तिब्बत के मुताबिक पश्चिमी सिचुआन प्रांत के कार्डजे में शनिवार की सुबह भिक्षु ने सार्वजनिक चौक पर खुद को आग लगा ली।
खबरों में कहा गया कि सुरक्षा बलों द्वारा आग को बुझाने के बाद अज्ञात भिक्षु को वहां से ले जाया गया। यह साफ नहीं हो पाया कि भिक्षु बच पाया या नहीं।
स्थानीय पुलिस थाने में फोन करने पर फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि उसे मामले की जानकारी नहीं और स्थिति के बारे में वह स्पष्ट नहीं है। गार्जे तिब्बतन ऑटोनॉमस प्रीफेक्चर की सरकार ने पुलिस से यह सवाल पूछा था।
यू-ट्यूब पर इस घटना के कथित वीडियों में दो लोग भीड़ भरी सड़क पर अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।