इंफाल। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह और और विधानसभा अध्यक्ष युमनाम खेमचंद ने हवाईअड्डे पर उनकी आगवानी की। दलाई लामा को राज्य अतिथि घोषित किया गया है।
इस मौके पर हवाईअड्डे में काफी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था थी और वह बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर आए। यहां आने के बाद वह राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात के लिए राजभवन गए।
दलाई लामा पहली बार मणिपुर के दौरे पर आए हैं। इससे पहले उनकी अरुणाचल प्रदेश यात्राओं के दौरान भारत और चीन के बीच कूटनीतिक विवाद उत्पन्न हुआ था।
दलाई लामा ने 1959 में तिब्बत से निर्वासित होकर भारत के हिमाचल प्रदेश में शरण ली थी। करीब एक लाख तिब्बती नागरिक भी यहां रहते हैं।