जबलपुर। निकटवर्ती पचपेड़ी के साइंस कॉलेज के आसपास बाघ घूमने की सूचना मिली है। कॉलेज कैंपस में बाघ के पदचिन्ह मिलने के बाद लोगों में दशहत है। शनिवार सुबह लोगों ने क्षेत्र में बाघ की दहाड़ सुनने के बाद वन विभाग को सूचित भी किया था।
जानकारी के अनुसार साइंस कॉलेज के आसपास सुबह जब लोगों ने बाघ की दहाड़ सुनी तो तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें कैट फेमिली के जानवर के पगमार्क मिले, जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के पगमार्क बताया। कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थी कैम्पस क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति की सूचना से दहशत में आ गए हैं। प्रबंधन ने विद्यार्थियों को भी सतर्क रहने को कहा है।