Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'बागी-2' के लिए सिर मुंडवाएंगे टाइगर श्रॉफ - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘बागी-2’ के लिए सिर मुंडवाएंगे टाइगर श्रॉफ

‘बागी-2’ के लिए सिर मुंडवाएंगे टाइगर श्रॉफ

0
‘बागी-2’ के लिए सिर मुंडवाएंगे टाइगर श्रॉफ
Tiger Shroff set to shave his head off for 'baaghi2'
Tiger Shroff set to shave his head off for 'baaghi2'
Tiger Shroff set to shave his head off for ‘baaghi2’

मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ आगामी फिल्म ‘बागी-2’ में करीब सिर मुंडवाए लुक में नजर आएंगे। एक बयान के मुताबिक, टाइगर दो लुक में नजर आएंगे।

मई में रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में टाइगर का पहला लुक जारी हुआ था। पहले पोस्टर में अभिनेता राइफल पकड़े हुए शानदार बॉडी में नजर आए थे। दूसरा पोस्टर जारी होना अभी बाकी है।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की पेशकश इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले हो रहा है। इसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म ‘बागी-2’ के 27 अप्रेल, 2018 को रिलीज होने की संभावना है।

https://www.sabguru.com/kapil-sharma-once-again-wants-to-work-with-these-tv-actors/

https://www.sabguru.com/because-of-this-kareena-kapoor-and-taimur-will-not-come-together-in-any-film/