Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टाइगर एयर का “पे टू गो, रिटर्न फॉर फ्री” ऑफर – Sabguru News
Home Business टाइगर एयर का “पे टू गो, रिटर्न फॉर फ्री” ऑफर

टाइगर एयर का “पे टू गो, रिटर्न फॉर फ्री” ऑफर

0
टाइगर एयर का “पे टू गो, रिटर्न फॉर फ्री” ऑफर
tigerair, axis bank offer one way tickets on flights to singapore
tigerair, axis bank offer one way tickets on flights to singapore
tigerair, axis bank offer one way tickets on flights to singapore

मुंबई। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली सिंगापुर की कंपनी टाइगर एयर ने “पे टू गो, रिटर्न फॉर फ्री” ऑफर पेश किया है जिसके लिए उसने देश के तीसरे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक के साथ करार किया है।

कंपनी ने बताया कि सिंगापुर के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 17 मार्च से 29 मार्च के दौरान वहां जाने के लिए टिकट बुक करने वाले एक्सिस बैंक के ग्राहकों को वापसी का टिकट मुफ्त दिया जाएगा।

उसने बताया कि ऑफर के तहत 5 जुलाई से 30 सितंबर तक की टिकट बुक कराई जा सकेगी। इसके तहत सिंगापुर जाने और वापस लौटने का टिकट एक साथ कराने पर वापसी का शुल्क नहीं लिया जाएगा हालांकि अन्य करें देय होंगी।

उल्लेखनीय है कि टाइगर एयर पांच भारतीय शहरों से सिंगापुर के लिए 37 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here