Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बोस की ‘आजाद हिंद फौज’ पर होगी तिग्मांशु की अगली फिल्म – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बोस की ‘आजाद हिंद फौज’ पर होगी तिग्मांशु की अगली फिल्म

बोस की ‘आजाद हिंद फौज’ पर होगी तिग्मांशु की अगली फिल्म

0
बोस की ‘आजाद हिंद फौज’ पर होगी तिग्मांशु की अगली फिल्म
Tigmanshu dhulia's next on subhash chandra bose's Indian National Army
Tigmanshu dhulia
Tigmanshu dhulia’s next on subhash chandra bose’s Indian National Army

मुंबई। खिलाड़ी, गैंगस्टर और कॉलेज की राजनीति जैसे विषयों पर फिल्म बना चुके निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने अपनी अगली फिल्म की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं जो सुभाष चंद्र बोस की ‘आजाद हिंद फौज’ पर आधारित होगी।

‘पान सिंह तोमर’ के निर्देशक ने बताया कि इस विषय पर फिल्म रिलीज होने के बाद इसे टीवी श्रृंखला के तौर पर भी पेश किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसका कोई शीर्षक तय नहीं हुआ है।

धूलिया ने बताया कि मैं अभी एक परियोजना पर काम कर रहा हूं। यह सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज और लाल किले में उन पर चले मुकदमे पर आधारित होगी। इस पर पहले एक फिल्म और बाद में राज्यसभा टीवी चैनल पर छह भागों में एक टीवी श्रृंखला आएगी।

इस फिल्म पर वह अपनी आने वाली फिल्म ‘यारा’ की रिलीज के बाद काम शुरू करेंगे। बोस की आजाद हिंद फौज पर आधारित फिल्म के बाद धूलिया ‘मिलन टॉकीज’ फिल्म शुरू करेंगे जिसमें नवोदित कलाकार होंगे।