Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीकमगढ़ : ओरछा में सेल्फी लेते छत से गिरे विदेशी पर्यटक की मौत – Sabguru News
Home India City News टीकमगढ़ : ओरछा में सेल्फी लेते छत से गिरे विदेशी पर्यटक की मौत

टीकमगढ़ : ओरछा में सेल्फी लेते छत से गिरे विदेशी पर्यटक की मौत

0
टीकमगढ़ : ओरछा में सेल्फी लेते छत से गिरे विदेशी पर्यटक की मौत
Tikamgarh : foreign tourist falls off while taking selfie in Orchha
Tikamgarh : foreign tourist falls off while taking selfie in Orchha
Tikamgarh : foreign tourist falls off while taking selfie in Orchha

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में सेल्फी लेना इंग्लैंड के पर्यटक रोजर स्टाप बरी को महंगा पड़ गया। वह शुक्रवार की दोपहर को सेल्फी लेते वक्त छत से (लगभग 20 फुट की ऊंचाई) से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

ओरछा थाने के उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) कुलदीप सागर ने आईएएनएस को बताया कि बरी अपनी पत्नी हिलैरी वाक्सटर के साथ ओरछा घूमने आए थे। वे जब लक्ष्मी नारायण मंदिर की छत पर थे, तभी किनारे जाकर सेल्फी लेने लगे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह 20 फीट नीचे जा गिरे।

सागर के अनुसार उनकी हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, मगर शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा।

ओरछा के स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरातत्व विभाग का सुरक्षा को लेकर कभी ध्यान नहीं रखा। यहां एक निजी एजेंसी को सुरक्षा का काम दे दिया गया है, मगर सुरक्षाकर्मी ही नजर नहीं आते।

लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुरक्षाकर्मी होता तो वह पर्यटक को छत के किनारे जाने से रोक सकता था, मगर ऐसा नहीं था। इससे पूर्व भी यहां एक विदेश पर्यटक और चित्रकार डेविड ग्रीन की हत्या हो चुकी है।