Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टिलरसन ने इस्तीफे की खबर खारिज की, ट्रंप के प्रति प्रतिबद्धता जताई - Sabguru News
Home World Europe/America टिलरसन ने इस्तीफे की खबर खारिज की, ट्रंप के प्रति प्रतिबद्धता जताई

टिलरसन ने इस्तीफे की खबर खारिज की, ट्रंप के प्रति प्रतिबद्धता जताई

0
टिलरसन ने इस्तीफे की खबर खारिज की, ट्रंप के प्रति प्रतिबद्धता जताई
Tillerson dismisses reports that he considered resigning, says Trump is 'smart' but doesn't deny calling him a 'moron'
Tillerson dismisses reports that he considered resigning, says Trump is 'smart' but doesn't deny calling him a 'moron'
Tillerson dismisses reports that he considered resigning, says Trump is ‘smart’ but doesn’t deny calling him a ‘moron’

वाशिंगटन। अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद की खबरों के बीच, टिलरसन ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उनका अपने पद से इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक टिलरसन ने बुधवार को विदेश मंत्रालय के एक संवाददाता सम्मेलन में उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया है कि उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने उनसे विदेश मंत्री के पद पर बने रहने का आग्रह किया है, लेकिन उन्होंने ट्रंप को मूर्ख कहने से जुड़े प्रश्नों से कन्नी काट ली।

उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रपति को कभी भी मुझे विदेश मंत्री के पद पर बने रहने के लिए राजी नहीं करना पड़ा क्योंकि मैंने कभी इस पद को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा।

टिलरसन का यह बयान एनबीसी न्यूज के लेख को खारिज करने के प्रशासनिक प्रयास के रूप में आया है, जिसके अनुसार टिलरसन ने ट्रंप को ‘मूर्ख’ कहा। लेख में साथ ही कहा गया था कि राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न विदेश नीतियों को लेकर सार्वजनिक रूप से उन्हें कम आंकने को लेकर टिलरसन के मन में आक्रोश है।

टिलरसन ने रिपोर्ट को ‘त्रुटिपूर्ण’ बताया और कहा कि कोई राष्ट्रपति के एजेंडे को क्षीण करने के लिए मतभेद के बीज बो रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं इस प्रकार की बकवास में नहीं पड़ना चाहता और मैं हमारे प्रशासन के बीच मतभेद पैदा करने के इस प्रकार के प्रयास का हिस्सा नहीं बनूंगा।

टिलरसन ने ट्रंप के साथ उनके मतभेदों की खबरों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात करने का फैसला किया कि वह राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सौंपे गए दायित्व को निभाने में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और वह इस खबर को खारिज करते हैं कि उन्होंने कभी भी पद छोड़ने पर विचार किया।

वहीं, ट्रंप ने एनबीसी की रिपोर्ट को झूठी खबर करार देते हुए खारिज कर दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें टिलरसन पर पूरा भरोसा है।

इसी बीच, एनबीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपनी भी अपनी खबर पर कायम है, जिसे कई अधिकारियों से बातचीत के आधार पर जारी किया गया।