कोलकाता। महानगर के रेड लाइट इलाका सोनागाछी के यौनकर्मियों को दुर्गा पूजा आयोजित करने का कानूनी अधिकार प्राप्त रहने के बाद भी जगह की कमी के कारण इस बार वहां पूजा नहीं होगी।
लगातार तीन बार वहां पूरी पारंपरिक रीति से पूजा का आयोजन किया जा चुका है। इस बार पूजा नहीं होने पर यौनकर्मी निराश हैं। अन्य पंडालों की तरह वहां भी भव्य पूजा का आयोजन होता था।
अनुमति रहने के बाद भी जगह की कमी रहने के कारण इस बार पूजा नहीं हो रही है। यौनकर्मियों का आरोप है कि जहां तीन बार पूजा हुई वह काफी संकीर्ण जगह है। बहुत मुशिकल से वहां तीन बार पूजा का आयोजन किया गया।
भव्य पूजा करने के लिए बड़ी जगह की मांग हम लोगों ने की थी। लेकिन हम लोगों को जगह उपलब्ध नहीं कराई गई। मंत्री, विधायक, काउंसिलर सभी से पूजा के लिए जगह उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
अंतिम में हम लोगों ने इस बार पूजा नहीं करने का निर्णय लिया। यौनकर्मियों के अनुसार गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा के अलावा अन्य देवी देवतओं की पूजा का आयोजन भी हम लोग करते रहे हैं।
इस बार दुर्गा पूजा नहीं होने से मन उदास है। हम लोग यौनकर्मी हैं इसी वजह से पूजा की जगह हम लोग को उपलब्ध नहीं करवाई गई। इस वजह से अंतिम में इस बार पूजा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढें
पश्चिम बंगाल के और समाचार पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/sonagachi-sex-workers-and-their-childrens-ready-for-tv-soaps-films/