Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
title track release of film badrinath ki dhulaniya
Home Entertainment Bollywood फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़

फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़

0
फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़
title track release of film badrinath ki dhulaniya
title track release of film badrinath ki dhulaniya
title track release of film badrinath ki dhulaniya

मुंबई। बॉलीवुड की जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल सांग रिलीज़ हो चूका हैं. इस गाने में वरुण और आलिया होली खेलते हुए मस्ती कर रहे हैं. ट्रेलर की तरह फिल्म का गाना भी बहुत अच्छा हैं. यह गाना खास होली के मौके पर बनाया गया हैं क्योंकि होली12 मार्च की हैं और फिल्म 10 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

वरुण और आलिया दोनों होली के रंग में रंगते नज़र आ रहे हैं. वही यह जोड़ी बेहद कमाल की लग रही हैं इससे पहले यह जोड़ी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में नज़र आ चुकी हैं. इस गाने में आलिया लंहगा चोली में काफी आकर्षक लग रही हैं तो वरुण भी ट्रेडिशनल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। फिल्म का पहला गाना मोनाली ठाकुर और नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. साथ ही रैप का तड़का भी लगाया गया है. ज्यादा मजा तो इसे सुनकर ही आएगा तो क्लिक करके देख लीजिए मुनिया री मुनिया. गाने के बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसे टीसीरीज के म्यूजिक के साथ रिलीज किया गया है.

फिल्म में वरुण का नाम बद्रीनाथ बंसल उर्फ बद्री है. जिनके प्यार की उम्र अब निकल चुकी है और वो शादी करना चाहते हैं. लेकिन आलिया भट्ट यानी उनकी हीरोइन इस प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती हैं. इसके बाद शुरू होती है उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश. वरुण को इग्नोर करती आलिया हमेशा की तरह स्क्रीन पर बेहतरीन लग रही हैं. उनका एक-एक स्टाइल देखने लायक है.