कोलकाता। पार्टी में सभी पदों से हटाये गए राज्यसभा सांसद मुकुल राय अपने खिलाफ विस्फोटक बयानबाजी के कारण तृणमूल कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इया बार मुकुल राय ने सीधे तौर पर ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया हैं|
पीरजादा तव्हा सिद्दीकी से मुलाक़ात करने फुरफुरा शरीफ पहुंचे मुकुल राय ने कहा कि अल्पसंखकों के कारण ही राज्य में परिवर्तन आया था, मगर राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन्ही अल्पसंखकों के विश्वास को तोड़ कर इनके साथ विश्वासघात किया हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता हैं |
मुकुल राय ने दावा किया कि ममता बनर्जी जब रेलमंत्री थी तब फुरफुरा शरीफ को रेलवे के मानचित्र पर लाने का वादा किया था, माग्र बाद में वे अपने किये वादे से मुकर गयी| हालांकि मुकुल राय ने कहा कि वे केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात कर उन्हें फुरफुरा शरीफ को रेलवे से जोड़ने के आवेदन करेंगे|
इस बिच फुरफुरा शरीफ के पीरजादा तव्हा सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें किसी की भीख की जरुरत नहीं हैं उन्हें केवल उनका अधिकार चहिये| मुकुल राय के फुरफुरा शरीफ पहुँचने से मात्र कुछ दिन पहले ही तृणमूल के वरिष्ट नेता व राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हाकिम फुरफुरा शरीफ पहुंचे थे|
इसके आलवा फुरफुरा शरीफ में पीरजादा से मिलने विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्र व कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान भी पहुंचे थे , राज्य में चुनाव के पहले लगभग सभी दलों के नेताओं का फुरफुरा शरीफ पहुंचने से राजनितिक गलियारे में याह चर्चा आम हैं की चुनाव से पहले हर पार्टी अल्संख्यकों को अपने में मिलाने में जुटी हैं|