Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब्दुल करीम के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज - Sabguru News
Home Headlines अब्दुल करीम के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज

अब्दुल करीम के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज

0
अब्दुल करीम के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई तेज
TMC leader and former minister Abdul Karim chowdhury may join BJP
TMC leader and former minister Abdul Karim chowdhury may join BJP
TMC leader and former minister Abdul Karim chowdhury may join BJP

कोलकाता। अंदरूनी गुटबाजी के आरोपों की वजह से तृणमूल से निलंबित किए जा चुके विधायक व पूर्व मंत्री अब्दुल करीम चौधुरी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ने लगी है।

हालांकि अभी तक प्रदेश भाजपा या करीम चौधरी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ मुद्दों को लेकर अब्दुल करीम के साथ बातचीत जारी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

इस बारे में अब्दुल करीम से पूछा गया तो उनका कहना था अब तृणमूल में वापसी का कोई सवाल नहीं है। अन्य किस पार्टी में जाऊंगा इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में आये उत्तर दिनाजपुर जिले के विधायक अब्दुल करीम का नाम इस्लामपुर कॉलेज में छात्र संसद चुनाव के दौरान हुए गुटीय संघर्ष के मामले में जुड़ गया था।

इसके बाद उन्हें उत्तर बंग विकास प्राधकिरण के चेयरमैन सहित सभी पदों से बर्खास्त करते हुए पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था। राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा में भी कटौती कर दी थी। अब्दुल करीम तृणमूल नेतृत्व के इस रवैये से बेहद क्षुब्ध हैं।

इस घटना के बाद उनकी कांग्रेस में वापसी की अटकलें शुरू हुई थी लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भाजपा के साथ उनकी बातचीत चल रही है और जल्द ही उनके भाजपा में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

माना जा रहा है कि अब्दुल करीम के पार्टी में आने से उत्तर बंगालमें भाजपा की सांगठनिक क्षमता और मजबूत होगी।