कोलकाता। सारदा चिटफंड मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा होकर होटल में अस्थायी बसेरा कर रहे राज्य के पूर्व मंत्री व तृणमूल नेता मदन मित्र गत रात अचानक अस्वस्थ हो गए।
शनिवार देर रात मदन मित्र को पेट में दर्द की शिकायत हुई। उनके उपचार के लिए होटल में ही चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सक ने उन्हें इंजेक्शन दिया जिसके बाद उन्हें दर्द से राहत मिली।
उल्लेखनीय है कि अलीपुर अदालत ने मदन मित्र को जमानत देते हुए जो शर्तें रखी थी उनमे से एक शर्त यह थी कि उन्हें कोलकाता के भवानीपुर थाना इलाके में ही रहना होगा जबकि मदन मित्र का निवास कालीघाट थाना इलाके में है।
इसी के चलते मदन मित्र को भवानीपुर थाना इलाके के एलगिन रोड स्थित एक होटल में रहना पड रहा है। शुक्रवार शाम को जमानत मिलने के बाद मदन मित्र शनिवार सुबह ही जेल से निकल कर होटल पहुंचे थे।
होटल में मदन मित्र के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं और उनके करीबी लोगों का आना-जाना भी जारी है।
https://www.sabguru.com/saradha-scam-21-months-tmc-leader-madan-mitra-released-jail/