मालदा। कालियाचक में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के वर्चस्व की लडाई में कथित तौर पर एक तृणमूल कांग्रेस नेता के साले को अपनी जान गंवानी पडी। उसे गोलियों से भून दिया गया।
परिवारवालों ने पार्टी की भीतरी कलह के कारण युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए इसकी कडी आलोचना की है। कालियाचक थाने के सुजापुर बाजार इलाके में शुक्रवार रात करीब 10 बजे इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात बाजार में ईद की खरीदारी के दौरान हथियारों से लैस अपराधियों ने सरेआम सुजापुर इलाके के तृणमूल काग्रेस संचालित ग्राम पंचायत के पूर्व अंचल अध्यक्ष तथा इलाके के प्रभावशाली नेता सहरूल विश्वास के साले जेएम सेख (42) को गोलियों से भून डाला।
सहरूल विश्वास अपने इलाके में दबंग तृणमूल कांग्रेस नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। जेएम सेख रात को बाजार में ईद की खरीदारी में मशगूल थे। बाजार में दर्जी की दुकान में पैंडल निर्माण के बारे में बातचीत करने के दौरान हथियारबंद कुछ अपराधी वहां पहुंचे और उसे चारों ओर से घेर लिया।
इसके बाद ये लोग जेएन सेख पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। फायरिंग की आवाज सुन कर बाजार में मौजूद लोग वहां से भाग खडे हुए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 6—7 गोली उसके शरीर पर दागी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारों से लैस नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार हो बाजार पहुंचे। ये लोग हवाई फायरिंग करते हुए बाजार में घुसे। इस बीच दर्जी की दुकान पर जेएम सेख को देखकर उसको निशाना बनाते हुए गोलियां दागने लगे। गोली लगने के साथ ही जेएम सेख लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पडे।
इसके बाद हवा में गोलियों चलाते हुए सभी अपराधी वहां से भाग निकले। घटना के बाद बाजार बंद हो गया। पूरे इलाके में मातम पसर गया। मृतक के जीजा एवं सुजापुर के तृणमूल कांग्रेस नेता सहरूल विश्वास ने बताया कि अपराधिक पृष्ठभूमि के स्थानीय कुछ लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि वे लोग भी तृणमूल कांग्रेस से जुडे हैं। उन्होंने इस घटना में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता हाजी केताबुद्दीन सेख के गुर्गे का हाथ होने का दावा किया। इस मामले को लेकर मृतक के परिवारवालों की ओर से 10 लोगों को आरोपी बनाते हुए कालियाचक थाने में मामला दायर किया गया है।
इधर, जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोयाज्जम हुसैन ने कहा कि किसने इस घटना को अंजाम दिया। इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस में मामला दायर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। तृणमूल कांग्रेस नेता हाजी केताबुद्दीन सेख से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका।
एसपी प्रसून बनर्जी ने कहा कि पूरे मामले में राजनीतिक जुडाव है कि नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालियाचक थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में सघन तलाशी शुरू कर दी है।