Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पश्चिम बंगाल चुनाव : लेफ्ट को पटखनी, टीएमसी निर्णायक बढत की ओर – Sabguru News
Home Breaking पश्चिम बंगाल चुनाव : लेफ्ट को पटखनी, टीएमसी निर्णायक बढत की ओर

पश्चिम बंगाल चुनाव : लेफ्ट को पटखनी, टीएमसी निर्णायक बढत की ओर

0
पश्चिम बंगाल चुनाव : लेफ्ट को पटखनी, टीएमसी निर्णायक बढत की ओर
TMC leads in west bengal assembly election
TMC leads in west bengal assembly election
TMC leads in west bengal assembly election

कोलकाता। पशि्चम बंगाल राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना में तृणमूल कांग्रेस लगातार निर्णायक बढत की ओर अग्रसर है।

रुझान में तृणमूल कांग्रेस 208 सीटों पर आगे है। वामो-कांग्रेस 78 पर बढत बनाए हुए हैं। भाजपा 5 व अन्य दल 3 सीटों पर आगे है।

भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में निवर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार आगे चल रही है भाजपा धूपगुडी, मदारीहाट, जोडासाकूं, खडगपुर, वैष्णवघाट, खडगपुर सदर में आगे चल रही है।

चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवार विजयी घोषित

चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए हैं। मतगणना का पहला रिजल्ट तृणमूल उम्मीदवार के पक्ष में गया है। हुगली जिले के आरामबाग विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार कृष्णचन्द्र सांतरा चुनाव जीत गए हैं।

तृणमूल की दूसरी विजेता शशि पांजा शयामपुकुर से 13,160 मतों से विजयी घोषित हुई है। नन्दीग्राम से शुभेन्दु अधिकारी भी चुनाव जीत गए हैं। चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल की नयना बनर्जी 13221 मतों से चुनाव जीत गई है।