नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में नोटबंदी को लेकर हंगामे के आसार है, लेकिन सत्र के शुरू होने से पहले ही संसद के बाहर हंगामा शुरू हो चुका है। संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे बुधवार को सत्र शुरू होने से पहले टीएमसी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया।
महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे खडे होकर इन सांसदों ने नोटबंदी को लेकर नारेबाजी की। मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी, नोटबंदी वापस लो जैसे नारों के साथ टीएमसी सांसद हाथ में नोटबंदी वापस लेने की तख्तियां लहरा रहे थे। इधर, टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नई दिल्ली पहुंच चुकी है।