Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेल यात्रा का आनंद दोगुना करने के लिए ट्रेनों में विस्टाडोम कोच - Sabguru News
Home Business रेल यात्रा का आनंद दोगुना करने के लिए ट्रेनों में विस्टाडोम कोच

रेल यात्रा का आनंद दोगुना करने के लिए ट्रेनों में विस्टाडोम कोच

0
रेल यात्रा का आनंद दोगुना करने के लिए ट्रेनों में विस्टाडोम कोच
vistadome coaches in indian train
vistadome coaches in indian train
vistadome coaches in indian train

एक A.C. ट्रेन, आॅटोमैटिक दरवाजे, आरामदायक कुर्सियां, छत और दोनों तरफ़ लगे कांच के शीशे और बाहर ख़ूबसूरत नजारा। अगर ये सब सुन कर आपके दिमाग में मेट्रो की छवि बन रही है तो रुक जाइए। यहां किसी मेट्रो की नहीं, बल्कि भारतीय रेल की बात हो रही है।

अगर आपने कभी भी विशाखापत्तनम और अराकू के बीच सफ़र किया है तो आप जानते होंगे कि ये रास्ते कितना ख़ूबसूरत हैं। बीते रविवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस ख़ूबसूरत अनुभव को और बेहतर करने के लिए यहां की ट्रेनों में विस्टाडोम कोच लगाए जाने का ऐलान किया।

रेलमंत्री ने इन कोचों की तस्वीरें ट्वीट कर जानकारी दी कि आने वाले गुरुवार को इनका टेस्ट रन होगा आपकी रेल यात्रा का अनुभव दोगुना करने के लिए इसमें बाहरी नज़ारों के लिए खास ग्लास रूफ़ और वॉल हैं।

एसी कोच संग LED लाइट, घूमने वाली आरामदायक कुर्सियां आॅटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाज़े और सामान रखने के लिए मल्टीलेवल रैकअगर ये ट्राइल रन सफ़ल रहा तो भारतीय रेल के लिए ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहेगा।

वैसे प्रभु ने पहले भी महिला सुरक्षा ऐप्प, बायो टॉयलेट्स, फ्री WiFi, नेत्रहीन लोगों के लिए ब्रेल साइन वाले कोच पर सफ़लता पूर्वक कार्य किया है।