जयपुर। अभिनेता अक्षय कुमार की भूमिका वाली फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ के निर्माताओं को यहां एक स्थानीय अदालत ने कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन के आरोप पर 31 जुलाई तक जवाब देने के लिए बुधवार को निर्देश दिया।
अभिनेत्री चार्मी कौर ड्रग मामले में एसआईटी के समक्ष पेश
भाई-भतीजावाद की चर्चा से बोर हो गई हैं विद्या बालन
धीरज धूपर को पत्नी विन्नी संग काम करने में आपत्ति नहीं
कॉपीराइट उल्लंघन मामला जयपुर निवासी फिल्म निर्माता प्रतीक शर्मा ने प्लान सी स्टूडियोज, और वायकॉम18 के खिलाफ सात जुलाई को जयपुर के एक महानगर दंडाधिकारी की अदालत में दायर किया था। प्लान सी स्टूडियोज रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे व शीतल भाटिया के नेतृत्व वाले फ्राइडे फिल्मवर्क्स का एक गठजोड़ है।
शर्मा ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माताओं ने उनकी फिल्म ‘गुटरूं गुटर गूं’ से पंचलाइन और विषय चुराए हैं।
शर्मा के वकील जीडी बंसल ने कहा कि आज, जयपुर महानगर अदालत ने कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में 31 जुलाई, 11 बजे तक जवाब दाखिल करने या बहस में शामिल होने के लिए कहा है।
अदालत ने इसके पहले 22 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन लिपिक वर्ग की हड़ताल जारी रहने के कारण अदालत ने जवाब देने की तारीख 26 जुलाई तय कर दी थी, और अब यह तिथि 31 जुलाई तय की गई है।
नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ भारत में स्वच्छता की आवश्यकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित है। इसमें भूमि पेडणेकर और अक्षय कुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।