कोलकाता। टॉलीवुड अभिनेत्री लाकेट चटर्जी सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। कुछ सप्ताह पहले रूपा गांगुली भी भाजपा में शामिल हो गई थीं।
भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा की मौजूदगी में संवाददाताओं से बातचीत में 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि मैं जनता के लिए कुछ करने के लिए भाजपा में शामिल हो गई क्योकि टीएमसी के साथ मैं वह नहीं कर पाई, जो करना चाहती थी।
फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार की भूमिका के लिए नामांकित हुई चटर्जी सिने जगत में आने से पहले एक क्लासिकल नर्तकी भी रह चुकीं है। उन्हें 2014 में आई बंगाली फिल्म नायिका संगबाद के लिए नामांकित किया गया।
चटर्जी ने कहा कि सत्तारूढ पार्टी पर कई घोटालों का धब्बा लग चुका है और पार्टी में ज्यादा हस्तक्षेप के कारण समाज के लिए कुछ करना लगभग नामुमकिन हो गया था।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बनगांव संसदीय सीट और कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए 13 फरवरी को उपचुनाव के मद्देनजर चटर्जी के पार्टी में शामिल होने से राज्य में कई नेता दल बदल सकते हैं।