Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Tollywood drug case : अपने मैनेजर की गिरफ्तारी पर काजल अग्रवाल हैरान - Sabguru News
Home Breaking Tollywood drug case : अपने मैनेजर की गिरफ्तारी पर काजल अग्रवाल हैरान

Tollywood drug case : अपने मैनेजर की गिरफ्तारी पर काजल अग्रवाल हैरान

0
Tollywood drug case : अपने मैनेजर की गिरफ्तारी पर काजल अग्रवाल हैरान
tollywood drug case : Kajal Aggarwal issues statement after her manager Puttkar Ronson Joseph arrested
tollywood drug case : Kajal Aggarwal issues statement after her manager Puttkar Ronson Joseph arrested
tollywood drug case : Kajal Aggarwal issues statement after her manager Puttkar Ronson Joseph arrested

हैदराबाद। तेलुगू फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े गिरोह से संपर्क के आरोप में अपने प्रबंधक की गिरफ्तारी से वह हैरान हैं।

अभिनेत्री का प्रबंधक पुट्टकर रॉन्सन उर्फ जॉनी जोसेफ उर्फ रॉनी को सोमवार को मादक पदार्थो की तस्करी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि रॉनी के पास से मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।

हॉट वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लीक करें

काजल ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में कहा कि वह समाज के लिए हानिकारक किसी गतिविधि का समर्थन नहीं करतीं। काजल ने ट्वीट किया कि मैं रॉनी के साथ हुई पूरी घटना से हैरान और चकित हूं। मैं इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती और समाज के लिए हानिकारक किसी तरह की गतिविधि का समर्थन नहीं करती।

महज इसलिए कि जो लोग मेरे लिए काम करते हैं मैं उनकी देखभाल करती हूं, इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं उनकी निजी पसंद या जीवन को नियंत्रित करती हूं।

VIDEO: सोनम कपूर और कई अन्य फ़िल्मी हस्तियों के Oops Moments

काजल ने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनके करियर की देखरेख की है और वह फिल्म उद्योग में सभी के साथ पेशेवर व सौहार्दपूर्ण संबंध रखती हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए काम करने वाले लोगों का पेशेवर काम पूरा होने के बाद उन्हें उनकी अन्य गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती।

तेलंगाना के निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के एसआईटी ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसआईटी ने पूछताछ के लिए 12 फिल्मी हस्तियों को नोटिस भेजा है, जिनमें अभिनेता रवि तेजा, अभिनेत्री चार्मी कौर और मुमैत खान से इस हफ्ते पूछताछ की जानी है।