वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टाम लाथम को एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से पहले आयरलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि लाथम को चैंपियंस ट्राफी के पहले आयरलैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिये कप्तान नियुक्त किया गया है।
बयान में बताया गया है कि टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्तता को देखते हुए 25 वर्षीय लाथम को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
विलियम्सन के अलावा उपकप्तान टिम साउदी भी आईपीएल में खेल रहे हैं और 12 मई से आयरलैंड में शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज में शिरकत नहीं कर पायेंगे।
चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा कि लाथम के पास मौका है कि वह कप्तानी के रूप में खुद को साबित करें। यह उनके लिए कप्तानी का अनुभव हासिल करने का मौका रहेगा। वह यदि खुद को कप्तान के रूप में साबित कर पाये तो उनके और टीम के लिये भविष्य की अच्छी संभावनाएं बनेंगी।
यह भी पढें
आईपीएल 10 की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
गैजेट्स, मोबाइल संसार संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कार मार्केट, नई कार, बाइक के बारे में यहां क्लीक कर जानें