नई दिल्ली। एमस्टर्डम स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी टॉमटॉम ने बुधवार को भारतीय बाजार में जीपीएस से लैस चार स्पोट्र्स घडियां उतारकर पदार्पण किया जिनकी कीमत 12999 रूपए से शुरू होती है।
एशिया प्रशांत क्षेत्र में बिक्री की कमान संभालने वाले कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंड्रयू कूपर ने लांचिंग के मौके पर कहा कि हालांकि अभी इस तरह की घडियों के लिए भारती बाजार शुरूआती दौर में है, लेकिन यहां संभावनाएं काफी हैं।
उन्होंने कहा कि मैराथन तथा दौड़ एवं साइकिलिंग करने वाले भारतीयों की अच्छी खासी तादाद है। हालांकि इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमें लगता है कि यहां कारोबार के अच्छे अवसर हैं।
जिन चार घडियों की बुधवार को लांचिंग की गई उनकी कीमत 12999 से 23499 रूपए के बीच है। ये स्मार्ट घडियां हैं जो समय, दूरी, दिल के धड़कने की रफ्तार, धावक अथवा चालक या तैराक की रफ्तार और खेल के दौरान घटाई गई कैलोरी के बारे में जानकारी देती हैं।