नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के साथ हुई।
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मामले में सफाई पेश करने को कहा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है। गुप्ता ने केजरीवाल से तोमर मामले पर मांफी मांगने को कहा।
भाजपा विधायकों ने केजरीवाल से अपने सभी 70 विधायकों की डिग्रियों की जांच कराने की मांग की।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने शुरू से ही तोमर का पक्ष लिया हैं। अब जब सच्चाई सबके सामने आ चुकी है तो इससे मुख्यमंत्री अपना बयान दें। उन्होंने कहा कि आप सरकार में फर्जी डिग्री का कारखाना चल रहा है।
भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करनो की बातें करते है परन्तु लगातार उनकें मंत्रियों पर आरोप लगते आ रहे हैं। आप सरकार के दोंनो कानून मंत्री कानून के कटघरे में खड़े है फिर भी सरकार खामोश है।
विधानसभा अध्यक्ष के कई बार चेतावनी देने पर भी विपक्ष अपनी बातें बुलंद आवाज में रखते गया। विपक्ष और आप विधायकों के बीच बढ़ती गहमागहमी को देख सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी विपक्ष ने हंगामे का जारी रखा जिसके बाद मार्शन ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को सदन से बाहर कर दिया।