Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
साल 2016 की टॉप-10 कारें, जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया - Sabguru News
Home Business Auto Mobile साल 2016 की टॉप-10 कारें, जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया

साल 2016 की टॉप-10 कारें, जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया

0
साल 2016 की टॉप-10 कारें, जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया
Top 10 cars of the year 2016, which were most searched
Top 10 cars of the year 2016, which were most searched
Top 10 cars of the year 2016, which were most searched

साल 2016 की विदाई का वक्त आ चुका है, नए साल में भारतीय कार बाज़ार नई पेशकशों से गुलज़ार होगा। वैसे देखा जाए तो ये साल कार बाज़ार के लिए काफी खास रहा, इस साल कई अलग तरह की कारों ने दस्तक दी। यहां हम लाए हैं कारदेखो वेबसाइट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई टॉप-10 कारों की जानकारी, तो कौन सी कारें शामिल हैं इस लिस्ट में यह जानने के लिए बढ़ते हैं आगे…

10. फोर्ड ईकोस्पोर्ट (21.51 लाख व्यूज़):-साल 2013 में आई फोर्ड की ये छोटी एसयूवी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इंजन रेंज में 1.0 लीटर का ईकोबूस्ट, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। इसके केबिन में काफी फीचर भी दिए गए हैं। इस के बारे में कारदेखो पोर्टल पर 21.51 लाख बार जानकारी जुटाई गई।

Top 10 cars of the year 2016, which were most searched
Top 10 cars of the year 2016, which were most searched


9. मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिजायर (23.62 लाख व्यूज़):-डिज़ायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है, स्विफ्ट वाले प्लेटफॉर्म पर बनी यह कार ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। इस के बारे में कारदेखो पोर्टल पर 23.62 लाख बार सर्च की गई। भरोसेमंद टेक्नोलॉज़ी, पेट्रोल और डीज़ल इंजन, अच्छा माइलेज़, अच्छे फीचर्स, ऑटोमैटिक का विकल्प और बड़ा सर्विस नेटवर्क वे बातें हैं, जो इसे पॉपुलर बनाती हैं।

8. हुंडई एलीट आई20 (24.31 लाख व्यूज़):-हुंडई ने प्रीमियम हैचबैक आई20 को साल 2008 में लॉन्च किया था। ये मॉडल तभी से काफी पॉपुलर बना हुआ है। इसके बाद कंपनी ने एलीट आई20 को उतारा, मारूति की बलेनो के आने से पहले तक यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक थी। कारदेखो पर इसे 24.31 लाख बार सर्च किया गया। इस में 1.4 लीटर का यू2 सीआरडीआई डीज़ल और 1.2 लीटर का कप्पा वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। रियर एसी वेंट्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, कॉर्नरिंग लाइटें, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम इसे खास बनाते हैं।

7. डैटसन रेडी-गो (25.31 लाख व्यूज़):-इस साल जून में आई रेडी-गो, डैटसन के लिए गेम-चेंजर कार साबित हुई है। क्विड वाले प्लेटफॉर्म पर बनी यह छोटी कार ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में तो एसयूवी कारों को भी टक्कर देती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 185 एमएम का है। आकर्षक कीमत, अच्छे डिजायन और बेहतर फीचर लिस्ट की वजह से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसका 800 सीसी इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। इसके माइलेज़ का दावा 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
6. टाटा टियागो (32.57 लाख व्यूज़):-टाटा मोटर्स के लिए गेम-चेंजर बनी यह छोटी कार, इस सेगमेंट में कई नए फीचर लेकर आई। इस अप्रैल में आई टियागो का इंतज़ार लोगों को लंबे वक्त से था। कारदेखो पर इसे 32.57 लाख बार खंगाला गया। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन की ताकत 85 पीएस और टॉर्क115 एनएम है, डीज़ल इंजन 70 पीएस की ताकत और 140 एनएम का टॉर्क देता है। इसका सबसे बड़ा आकर्षण केबिन में लगा हारमन का इंफोटेंमेंट सिस्टम है, जो आठ स्पीकर्स से जुड़ा है।

5. मारूति स्विफ्ट (36.50 लाख व्यूज़):-मारूति सुज़ुकी की स्विफ्ट ने लंबे अरसे तक अपने सेगमेंट में राज किया है। पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध स्विफ्ट को भारतीय ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया और इसने बिक्री के बड़े आंकड़े कंपनी की झोली में डाले। अब इसका नया अवतार आने वाला है। उम्मीद है कि ये पुरानी वाली स्विफ्ट की सफलता को दोहराएगी। कारदेखो पर इस साल स्विफ्ट को लेकर 36.50 लाख सर्च की गईं।

4. मारूति बलेनो (55.63 लाख व्यूज़):-हुंडई एलीट आई20 को टक्कर देने वाली मारूति की बलेनो साल 2015 में आई थी, शुरु से ही इस कार को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बलेनो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड दिये गए हैं। इस सेगमेंट की यह सबसे सुरक्षित कार है। इस कार का निर्यात 100 से ज्यादा देशों को किया जा रहा है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है और डीज़ल में 1.3 लीटर का इंजन लगा है। केबिन में काफी हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं। कारदेखो पर इस से जुड़ी जानकारियों को 55.63 लाख बार खंगाला गया।
3. महिन्द्रा केयूवी-100 (58.77 लाख व्यूज़):-इस साल जनवरी में लॉन्च हुई माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 को लेकर शुरू में काफी उत्साह था। इसके केबिन में काफी जगह मौजूद है और यह पहली छोटी कार है, जो 6-सीटर ऑप्शन में आती है। इस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.2 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन लगा है, इसकी पावर 78 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। अब इसका सीएनजी वर्जन भी आने वाला है। इस कार के बारे में जानने के लिए कारदेखो पर 58.77 लाख सर्च की गईं।

2. मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा (59.21 लाख व्यूज़):-सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह मारूति की पहली कार है। इस साल मार्च महीने में लॉन्च हुई ब्रेज़ा ने लॉन्च से पहले और लॉन्च के बाद भी काफी सुर्खियां बटोरीं। फिलहाल यह सिर्फ डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। नए साल में इस में पेट्रोल इंजन आने की उम्मीद है। ब्रेज़ा को काफी आक्रामक कीमत पर उतारा गया है। इसके केबिन में कई एडवांस फीचर मौजूद हैं।

1. रेनो क्विड (81.79 लाख व्यूज़):-सबसे ज्यादा सर्च हुई कारों का खिताब अगर किसी के खाते में जाता है तो वो है रेनो की क्विड हैचबैक, बेबी डस्टर के नाम से मशहूर क्विड को इसी साल पहले 1.0 लीटर या 1000 सीसी के इंजन के साथ उतारा गया फिर दिवाली के बाद इसका ऑटोमैटिक अवतार भी लॉन्च हुआ। अब यह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के इंजन विकल्प और ऑटोमैटिक में भी उपलब्ध है। आक्रामक कीमत पर आई क्विड में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखनो को मिले हैं। यही वजह है कि लोगों ने इस कार को हाथों-हाथ लिया है। कारदेखो पर इसे 81.79 लाख बार सर्च किया गया।

साआभार : कार देखो

यह भी पढ़े:-