
गैजेट: स्मार्टफ़ोन हमारी ऐसी जरुरत हैं जिनके बिना शायद ही हम रह पातें हैं। ऐसे में हमें एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जिसकी बैटरी बैकअप तो ज्यादा हो साथ ही साथ में वह जल्दी भी चार्ज होता हो। तो चलिए आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे जो की फ़ास्ट चार्ज होतें हैं और जिनका बैटरी बैकअप भी ज्यादा हैं।
1. ONEPLUS 3
यह हर मामले में एक बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। यह मात्र 1 घंटे 14 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं।

2. OPPO F1 PLUS
यह स्मार्ट फ़ोन सेल्फी के लिए सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। यह मात्र 1 घंटे 11 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं।

3. MOTO G
मोटोरोला का यह फ़ोन टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आता हैं, जो कंपनी के अनुसार सबसे फ़ास्ट हैं।

4. SAMSUNG GALAXY S7 EDGE
ये स्मार्टफोन 1%-75% होने में 1घंटे का समय लेता हैं।

5. LG G5
यह मात्र 1 घंटे 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं।

यह भी पढ़ें: