जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पांच दिन ही पहले स्मार्ट सिटी की वर्षगांठ कार्यक्रम पर सरकारी नौकरशाहों को जनता की शिकायतें विनम्रता से सुनने, उनके फोन रिसिव करने सहित कई नसीहतें दी थी लेकिन शायद जेडीए के मुखिया यानी आयुक्त शिखर अग्रवाल के ये बात पल्ले नहीं पड़ी।
बुधवार को जेडीए मुख्यालय में फरियाद लेकर आई कुछ महिलाओं पर अग्रवाल इतने खफा हुए कि उन्हे थप्पड़ मारने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं उन्होने गार्डो से धक्के दिलवाकर महिलाओं को अपने चैम्बर से बाहर निकाल दिया।
ये है पूरा मामला
प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग से चीलगाड़ी रेस्टोरेंट एयरपोर्ट रोड को जोडऩे के लिए प्रस्तावित 100 फीट रोड बनाने का मामला। इस रोड में प्रताप नगर के सेक्टर 7 के पास बसी कई कॉलोनियों के मकान प्रभावित हो रहे है।
अपने मकानों को टूटने से बचाने के लिए फरियाद लेकर ये महिलाएं जेडीए आई थी। जेडीसी शिखर अग्रवाल से मिलने जब वे उनके चै बर में पहुंची तो जेडीसी ने उनकी बात सुनने से इन्कार कर दिया। इस बात पर महिलाओं और जेडीसी के बीच बहस हो गई।