Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शीर्ष पाकिस्तानी आतंकी कामरान जमशेद भट्टी की मुठभेड़ में मौत - Sabguru News
Home World Asia News शीर्ष पाकिस्तानी आतंकी कामरान जमशेद भट्टी की मुठभेड़ में मौत

शीर्ष पाकिस्तानी आतंकी कामरान जमशेद भट्टी की मुठभेड़ में मौत

0
शीर्ष पाकिस्तानी आतंकी कामरान जमशेद भट्टी की मुठभेड़ में मौत
top Pak militant killed in encounter
top Pak militant killed in encounter
top Pak militant killed in encounter

कराची। पाकिस्तान का एक शीर्ष आतंकी सिंध प्रांत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह 2014 के कराची हवाईअड्डा हमले सहित कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित था।

कामरान जमशेद भट्टी लश्कर ए झांगवी के नईम बुखारी धड़े से सम्बद्ध था। कल रात सक्खर में एक मुठभेड़ में आतंकवाद विरोधी विभाग सीटीडी के अधिकारियों ने उसे मार गिराया।

अतिरिक्त महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधक सनाउल्ला अब्बासी ने कहा कि वह एक शीर्ष आतंकी था जो कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित था।

उन्होंने कहा कि हाल में कराची में सीटीडी द्वारा गिरफ्तार किए चार आतंकियों से मिली सूचना के आधार पर मुठभेड़ को अंजाम दिया गया।

भट्टी आठ जून, 2014 को कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में वांछित था जिासमें 26 लोग और दस आतंकवादी मारे गए थे। वह मई, 2011 में मेहरान नौसेना अड्डे पर हुए हमले के सिलसिले में भी वांछित था जिसमें चार आतंकियों सहित 18 लोग मारे गए थे।

अब्बासी ने कहा कि उसकी मौत सीटीडी के लिए आगे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि वह हाल में बलूचिस्तान से लौटा था और सिंध में नये आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

उन्होंने कहा कि ऐसी खुफिया सूचनाएं थीं कि भट्टी देश में आईएसआईएस का हिस्सा बनने की भी योजना बना रहा था।