सबगुरु न्यूज-सिरोही। विद्यार्थी जीवन के असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। विद्यार्थी के जीवन में शैक्षणिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों समावेश हो तो विद्यार्थी में नैतिक संस्कार व अनुशासन की प्रवृत्ति अपने आप उत्पन्न होती है। इस प्रवृति के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। विद्यालय मंे विद्यार्थी को विद्यार्थियांे के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों का अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए जिससे छात्र का शारीरिक एवम् मानसिक विकास होता हैं।
यह बात सेन्ट पाॅल सीनियर सैकण्ड़री स्कूल सिरोही में आयोजित वार्षिक पुरस्कार एवम् सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिरोही के उपखण्ड़ अधिकारी सिरोही महेन्द्र प्रतापसिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक गणपतलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा व फादर जैम्स थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोजो ने बताया कि इस सत्र में शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, खेलकूद, विज्ञान, कला, साहित्य, सांस्कृतिक गतिविधियां व अन्य प्रतियोगिताओं मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस सत्र में हाउस के रूप में येलो हाउस प्रथम व रेड हाउस द्वितीय स्थान घोषित किया गया।
सत्र 2015-16 में 10 वीं और 12 वीं कक्षा में जिला एवम राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गणपतलाल मीणा ने प्रतिभावान विद्यार्थी को कमजोर विद्यार्थियों को एकत्रित होकर अध्ययन करने का संदेश दिया जिससे कमजोर विद्यार्थी भी अपनी कमियों को दूर कर सफलता प्राप्त कर सकें।
जिला परिवहन अधिकारी मनीश शर्मा ने विद्यार्थियों एवम् अभिभावकों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों के संबंध में सावधानी बरतने का संदेश दिया। अन्त मंे विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोजो ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।