भोपाल, 20 अगस्त| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार को हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में रविवार को आसमान में छाए हल्के बादलों से गर्मी का असर कम है, लेकिन उमस परेशान कर देने वाली है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है।
वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है और देवास, खंडवा, इंदौर और सीहोर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.4 डिग्री, ग्वालियर का 26.4 डिग्री और जबलपुर का 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री, इंदौर का 28.2 डिग्री, ग्वालियर का 35.6 डिग्री और जबलपुर का 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।