सबगुरु न्यूज-आबूरोड/माउण्ट आबू। गुजरात में जन्माष्टमी और रविवार के अवकाश को देखते हुए माउण्ट आबू में पर्यटकों का भार बढऩे लगा है। ऐसे में जुलाई महीने में भारी बारिश के दौरान रास्ते टूटने के बाद बड़े वाहनों को शुरू नहीं करने से अब वाहनों में आवाजाही के लिए मारामारी हो रही है।
माउण्ट आबू जाने के लिए वाहन में जगह नहीं मिलने से शनिवार को पर्यटकों ने माउण्ट आबू जाने वाली बस के कंडक्टर को पीट दिया।
आबूरोड शहर थाने में तैनात एएसआई हंजाराम ने बताया कि शनिवार को माउण्ट आबू जाने वाली राजस्थान रोडवेज की ग्रामीण सेवा की बस में खचाखच यात्री भरे हुए थे। कंडक्टर शिवसिंह राव बस को बस स्टैण्ड से लेकर निकला तो उसमें सवार अहमदाबाद निवासी विनोद भाई, कल्याण भाई, तेजा भाई व दिनेश भाई को सीट नहीं दे पाया। इस पर चारों यात्रियों ने कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और चारों यात्रियों को गिरफ्तार करके थाने में ले आए।