Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माउंट आबू घूमकर लौट रहे पयर्टकों पर हमला, एक की मौत – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad माउंट आबू घूमकर लौट रहे पयर्टकों पर हमला, एक की मौत

माउंट आबू घूमकर लौट रहे पयर्टकों पर हमला, एक की मौत

0
माउंट आबू घूमकर लौट रहे पयर्टकों पर हमला, एक की मौत

abu road.jpg

सिरोही। सिरोही जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में एक पयर्टन बस के ठहराव के दौरान अज्ञान लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई।

यह सनसनीखेज वारदात आबूरोड थाना क्षेत्र के आमथला में बुधवार देर रात हुई। पर्यटन बस माउंट आबू से टोंक जा रही थी।

जानकारी के अनुसार टोंक से बस लेकर पर्यटक माउंट आबू घूमने आए थे। टोंक लौटने के दौरान बुधवार रात को आमथला के निकट पर्यटक बस रोककर खाना बना रहे थे।

इसी दौरान 25 वर्षीय अनीस पुत्र बाबूखान निवासी टोंक लघु शंका के लिए गया था तभी अज्ञात लोगों ने चाकुओं से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया।

इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे तत्काल ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इस बीच आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कराई।