टोक्यो। टोयोटा मोटर इस साल पहले नौ महीनों में बिक्री के मामले में विवादों में फंसी फाक्सवैगन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया कीसबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है।
जापानी कार कंपनी ने 2015 की पहली छमाही में चार साल में पहली बार अपनी जर्मन प्रतिद्वंद्वी फाक्सवैगन को पीछे छोड़ दिया है।
इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान टोयोटा ने 74.9 करोड़ वाहन बेचे। इसमें टोयोटा की अनुषंगी कंपनी डायहात्शु तथा ट्रक बनाने वाली हिनो की बिक्री शामिल है।
वहीं फाक्सवैगन ने इसी अवधि में 74.3 करोड़ वाहन बेचने की घोषणा की है। अमरीका में उत्सर्जन सीमा में गड़बड़ी करने को लेकर फाक्सवैगन इस समय विवादों में है।