नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में विश्वकप टी-20 के दक्षिण अफ्रीका- श्रीलंका मैच के लिए एक ट्रैफिक ऐड्वाइजरी जारी की है।
अपनी ऐडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने वाहनचालकों को कुछ मार्गों से बचने के लिए कहा है साथ ही मैच देखने जाने वाले क्रिकेटप्रेमियों को पार्किंग की जानकारी दी है।
रविवार को जारी अपनी ट्रैफिक एडवाइज़री में दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका- श्रीलंका मैच के चलते वाहनचालकों को शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक कुछ मार्गों से बचना होगा।
क्रिकेटप्रेमी गेट नंबर 1,2,3,4,5,6 और 7 के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग की ओर से जा सकते हैं। गेट नंबर 8,9,10,11,12, 13, 14 और 15 अंबेडकर स्टेडियम की तरफ बनाए गए है। गेट नंबर 16,17 और 18 बहादुरशाह जफर मार्ग से पेट्रोल पंप की तरफ है।
दिल्ली यातायात पुलिस परिस्थिति के अनुसार यातायात में परिवर्तन कर सकती है। बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट से जेएलएन मार्ग और दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग तक यातायात की आवाजाही बंद रहेगी।
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह इन मार्गों पर शाम छह बजे से रात 11 बजे तक यात्रा ना करे।
साथ ही मैच देखने आने वाले क्रिकेटप्रेमियों को पार्किंग लेबल वाले स्टीकर से स्टेडियम के बाहर पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ी करने की अनुमति दी जाएगी।
मुकाबले के दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग रिंग रोड पर कोई भी वाहन खड़ी नहीं करने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने क्रिकेटप्रेमियों के लिए माता सुंदरी कॉलेज और शांति वन में पॉर्किंग सुविधा भी दी है।