नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को मौजूदा दूरसंचार कंपनियों के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें वॉयस और डेटा सेवाओं के लिए फ्लोर प्राइस तय करने का प्रस्ताव दिया गया था और कहा कि यह प्रस्ताव ‘व्यावहारिक’ नहीं है।
ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने दो घंटे तक विस्तृत चर्चा की (उद्योग के हितधारकों के साथ), जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि फ्लोर प्राइस तय करना व्यावहारिक विचार नहीं है। कीमतें उसी प्रकार से जारी रहेंगी जैसी फिलहाल है।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वहां इस पर आम सहमति थी कि फ्लोर प्राइस की कोई जरूरत नहीं है।
दूरसंचार उद्योग के हितधारकों ने ट्राई से फ्लोर प्राइसिंग तय करने की 15 जून को सिफारिश की थी, ताकि कोई भी ऑपरेटर एक निश्चित कीमत से कम में डेटा या वॉयस सेवाओं की पेशकश नहीं कर सके।