Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
trai report jio beat other telecom company in internet speed
Home Breaking इंटरनेट स्पीड में Jio ने दूसरी कंपनियों को पछाड़ा

इंटरनेट स्पीड में Jio ने दूसरी कंपनियों को पछाड़ा

0
इंटरनेट स्पीड में Jio ने दूसरी कंपनियों को पछाड़ा
trai report reliance jio beat other telecom company in internet speed
trai report reliance jio beat other telecom company in internet speed
trai report reliance jio beat other telecom company in internet speed

नई दिल्ली । रिलायंस जियो ने इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में अन्य दूरसंचार कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। दिसंबर महीने में जियो नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 18.16 mbps रही।

दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4G सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की। सितंबर में उसके नेववर्क पर अधिकतम स्पीड 7.26 mbps रही थी जो नंवबर में घटकर 5.85 mbps रही थी। ट्राई द्वारा मासिक आधार पर जारी किए जाने वाले औसत मोबाइल डाटा के आंकड़ों में दी गई।

जहां तक अन्य सेवा प्रदाताओं में वोडाफोन के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर के 4.9 mbps से बढ़कर दिसंबर में 6.7 mbps हो गई है। वहीं आइडिया सेल्यूलर के नेटवर्क पर औसत इंटरनेट डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 5.03 mbps , भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 4.68 mbps , एयरसेल के नेटवर्क पर 3 mbps व रिलायंस कम्युनिकेशंस के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 2.6 mbps रही। ट्राई अपने मायस्पीड एप के जरिए देश भर के ग्राहकों के ग्राहकों के मोबाइल डेटा संबंधी आंकड़ों के आधार पर औसत स्पीड की गणना करता है।