Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्रेन के सामने पटरी पर आ गई कार, ऐसे टला बडा हादसा - Sabguru News
Home India City News ट्रेन के सामने पटरी पर आ गई कार, ऐसे टला बडा हादसा

ट्रेन के सामने पटरी पर आ गई कार, ऐसे टला बडा हादसा

0
ट्रेन के सामने पटरी पर आ गई कार, ऐसे टला बडा हादसा
train driver pulled emergency brake when he saw a car on track
train driver pulled emergency brake when he saw a car on track
train driver pulled emergency brake when he saw a car on track

ग्वालियर। नैरोगेज ट्रैक पर ट्रेन के सामने शुक्रवार को अचानक एक कार आ गई। कार को सामने देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

नैरोगेज का यह ट्रैक ग्वालियर शहर के बीच से होकर रेलवे स्टेशन तक जाता है। शुक्रवार को इसी ट्रैक पर सबलगढ़ से ग्वालियर नैरोगेज ट्रेन आ रही थी। उसी दौरान अचानक एक अल्टो कार सामने आ गई।

कार को सामने देखकर ट्रेन का ड्राइवर ने ट्रेन को बैंलेस किया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। बाद में जीआरपी मौके पर पहुंची और कार ड्राइवर से पूछताछ की।

ट्रेन के रास्ते में आ जाते हैं वाहन

नैरोगेज ट्रेन का ट्रैक सड़क के ऊपर ही बना हुआ है। जब भी यह ट्रेन शहर में अंदर दाखिल होती है तो सड़क पर वाहनों का जाम लग जाता है। कई बार तो स्थिति यह हो जाती है रेलवे स्टाफ झंडियां लेकर सड़क पर आकर वाहनों को नियंत्रित करती है, तब जाकर ट्रेन स्टेशन तक पहुंच पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here