Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कानपुर : यात्री ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आईं आमने-सामने, बड़ा हादसा टला – Sabguru News
Home Breaking कानपुर : यात्री ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आईं आमने-सामने, बड़ा हादसा टला

कानपुर : यात्री ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आईं आमने-सामने, बड़ा हादसा टला

0
कानपुर : यात्री ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आईं आमने-सामने, बड़ा हादसा टला
trains came face to face atkanpur Farrukhabad track, collision averted
trains came face to face
trains came face to face atkanpur Farrukhabad track, collision averted

कानपुर। कानपुर फर्रूखाबाद रेलवे ट्रैक पर रविवार की देर शाम मेमो व एक्सप्रेस ट्रेन ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई। चालकों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

अनवरगंज से चलकर फर्रूखाबाद मेमो व रावतपुर स्टेशन से अनवरगंज की ओर आ रही बांद्रा एक्सप्रेस गोल चौराहे के पास एक ही ट्रैक पर आ गई। आमने-सामने ट्रेन को देख चालक घबरा गए तो वहीं गाड़ी में बैठे यात्री चीखने लगे। ट्रेनों के चालकों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले रोक लिया।

मामले की जानकारी पर रेलवे प्रशासन व रावतपुर स्टेशन अधीक्षक सहित कर्मियों में हड़कम्प मच गया। बांद्रा एक्सप्रेस को रावतपुर स्टेशन वापस लाकर ट्रेनों का संचालन दुरूस्त कर अपने-अपने गंतव्य को रवाना किया गया।

मामले में कंट्रोलर को जिम्मेदार माना गया है और जांच के आदेश अधिकारियों ने दे दिए है। मीडिया में मामले को लेकर रेवले का कोई भी अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।