भोपाल। मध्यप्रदेश में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। सभी की इच्छा होती है कि त्यौहार को वे अपने परिवार के साथ मनाएं, इसीलिए सभी अपने-अपने पैतृक घरों को लौट रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में लम्बी वेटिंग उनके अरमानों पर पानी फेर दे रही है।
दिल्ली, मुम्बई, पटना, लखनऊ, चेन्नई से आने वाली और राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में लम्बी बेटिंग के चलते टिकट मिलना ही मुश्किल हो रहा है, वहीं प्रदेश के स्टेशनों से बनने वाली ट्रेनें भी अगले आठ-दिनों तक फुल हो चुकी हैं।
भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दीपावली बाद तक हाउसफुल हो गई है। इस ट्रेन में 17 नवम्बर तक नो सीट की स्थिति है। रीवा से भोपाल जाने और वहां से आने वाले फेरे में वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा 4 सौ के पार पहुंच गया है। अन्य ट्रेनों की स्थिति भी इससे अलग नहीं है। वहीं लम्बी दूरी से आने वाली ट्रेनें में आरक्षण सीट रीग्रेड चल रही हैं, जिसके चलते उनमें टिकट मिल पाना भी मुश्किल हो गया है।
जो लोग अब आने-जाने का रिजर्वेशन करा रहे हैं उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनरल डिब्बों में तो पैर रखने की भी जगह नहीं। ऐसे में लोगों के सामने समस्या यह आ गई है कि दीपावली पर वे अपने घर कैसे पहुंचे और कैसे अपने परिवारजनों के साथ त्यौहार मनाएं। लिहाजा, लोग भेड़-बकरियों की तरह सामान्य डिब्बों में सफर करने को मजबूर हैं।
हालांकि, त्यौहार के कारण भीड़ बढ़ने के चलते रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जबकि अधिकांश ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई चल रही हैं और स्पेशल ट्रेनों की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है। वहीं कुछ लोग जानकारी के अभाव में स्पेशल ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे हैं। रेल-यात्रियों को जनरल डिब्बों में प्रदेश के किसी भी स्टेशन पर ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ देखा जा सकता है और यह स्थिति 17 नवम्बर तक रहने के आसार हैं।
दीपावली पर्व के दौरान सभी रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ हो जाने के साथ ही रीवा से दिल्ली जाने वाली आनंद विहार ट्रेन की भी हालत ऐसी ही बताई जा रही है। आनंद बिहार से रीवा आने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 नवम्बर से लेकर 10 नवम्बर के बीच फुल है। स्लीपर और एसी कोच भी फुल हो गए हैं। इसी तरह 13 नवम्बर से यह ट्रेन रीवा से दिल्ली ठसाठस जाएगी। इसके लिए पहले से ही सीट फुल हो चुकी है। दिल्ली के लिए त्योहार पर स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई। इसके कारण ज्यादा समस्या आ रही है।