Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
trains at a glance 2016-2017 the new time table effective from the 1st october
Home Business रेलमंत्रालय ने जारी की ट्रेनों की नई समय सारिणी

रेलमंत्रालय ने जारी की ट्रेनों की नई समय सारिणी

0
रेलमंत्रालय ने जारी की ट्रेनों की नई समय सारिणी
trains at a glance 2016-2017 the new time table effective from the 1st october
trains at a glance 2016-2017 the new time table effective from the 1st october
trains at a glance 2016-2017 the new time table effective from the 1st october

नई दिल्ली। रेलमंत्रालय ने गुरुवार को रेलवे की नई समय सारिणी जारी कर दी यह समय सरणी 1 अक्टूबर से लागू होगी। इस घोषणा में चार तरह की विशेष ट्रेनों के समय सारणी जारी की गई है।

इसमें हमसफर, अंत्योदय, तेजस और उदय ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के नई समय सारणी में 36 जोड़ी नई ट्रेनों को शामिल की गई हैं जबकि 350 ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 1 अक्टूबर से लागू होने वाली इस समय सारणी की खास बात ये है कि रेलवे ने इस साल मिशन रफ्तार के तहत 350 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर सफर का वक्त कम करने का फैसला किया है।

इन 350 ट्रेनों में से 75 ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनकी स्पीड बढ़ने के बाद वे सुपरफास्ट कैटिगरी में शामिल की गई हैं।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कैटरिंग यूनिट में महिलाओं का कोटा बढ़ाकर 33 फीसदी करने का फैसला किया है। रेलवे का कहना है कि स्टेशनों पर ट्राली, स्टॉल आदि के लिए अब महिलाओं को भी 33 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।

फिलहाल हमसफर, अंत्योदय, तेजस और उदय ट्रेनों के चलने की तारीख इसलिए तय नहीं की गई है, क्योंकि अभी नई सर्विसेज के कोच तैयार हो रहे हैं। रेलवे का कहना है कि ट्रेनों को 240 स्टॉपेज दिए गए हैं।

दरअसल, पहले इन ट्रेनों के स्टॉपेज ऑपरेशनल होते थे और उन स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रैन में सवार नहीं हो पाते थे लेकिन अब उन्हें कमर्शियल स्टॉपेज में बदल दिया गया है।