नई दिल्ली। भारत की ट्रैप निशानेबाज सीमा तोमर ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के दौरान महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया।
पूर्व विश्व कप कास्य पदक विजेता सीमा ने 75 में से 72 का शानदार स्कोर किया जो उनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ क्ववॉलीफिकेशन स्कोर है। सीमा का यह स्कोर दूसरा सबसे अच्छा स्कोर है और वह एम्मा एलिजाबेथ कॉक्स के 73 स्कोर से एक कम रहा। सीमा पदक मैचों के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई और वह पांचवें स्थान पर रही।
वहीं पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में कयनैन चेनई भारतीय में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 117 के शॉट के साथ 24वें स्थान पर रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदि पृथ्वीराज टोंडीमन ने इसी शॉट के साथ 28वां स्थान हासिल किया।
भारतीय में सबसे अनुभवी निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू अंतिम दौर मे सभी 25 शॉट व 115 के स्कोर के साथ 38वें स्थान पर रहे। कयनैन और मानवजीत इस वर्ष अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं।