मुंबई। भंडारा जिले में स्थित झावीडोरा इलाके में जादू-टोना के शक में ग्रामीणों ने मिलकर आदिवासी पति-पत्नी को मार डाला और उन दोनों के शव दूर जंगल में दफना दिए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 16 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भंडारा जिले में स्थित तुमसर तहसील में दावेझरी टोला इलाके मेंयादवराव नारबा ढ़ोक अपनी पत्नी कौशिल्या के साथ पिछले 10 साल से रहता है।
दावेझरी टोला गांव में पिछले 2 महीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं ढ़ोक के पड़ोस में भी 5 साल के बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी। इससे गांव के लोगों को ढौक पर जादू-टोना करने का शक हो गया।
इसलिए बीती रात गांव वाले ढ़ोक के घर पर आए और पति- पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद गांववालों ने दोनों शव जंगल में ले जाकर दफना दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 16 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों की निशानदेही पर दोनों की शव बरामद की शवविच्छेदन के लिए भेज दिया है।