सूरत। सूरत में पिछले तीन दिनों से चल रहा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का ट्राइबल फेस्टिवल आदि महोत्सव बुधवार को सपन्न हो गया। तीन दिनों में देशभर के 22 राज्यों के 500 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
अंतिम दिन भी हिमाचल प्रदेश, केरल, उड़ीसा का कालाहांडी, सिक्किम, आसाम, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न अन्य राज्यों के आदिवासियों ने प्रस्तुति दी। इसके साथ ही क्राट मेला का भी समापन हो गया।
एनएसडी की ओर से आयोजित नाट्य मंचन में अंतिम दिन मोहे पिया नाटक का मंचन किया गया। गांधी स्मृति भवन में मंचित इस नाटक का निर्देशन एनएसडी के निदेशक प्रो. वामन केंद्रे ने किया है।
यह विश्व का अकेला नाटक है, जिसे एक ही दिन एक ही टीम के साथ लगातार तीन भाषाओं में मंचित किया गया है। प्रो. वामन ने इसे मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एक ही टीम के साथ लगातार तीन आवृत्तियों में मंचित कराया था।