Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खलनायिका के रूप में खास पहचान बनाई ललिता पवार ने - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood खलनायिका के रूप में खास पहचान बनाई ललिता पवार ने

खलनायिका के रूप में खास पहचान बनाई ललिता पवार ने

0
खलनायिका के रूप में खास पहचान बनाई ललिता पवार ने
a tribute to actress late Lalita Pawar on her 100th birth anniversary
a tribute to actress late Lalita Pawar on her 100th birth anniversary
a tribute to actress late Lalita Pawar on her 100th birth anniversary

मुंबई। बॉलीवुड में ललिता पवार को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने खलनायिका के तौर पर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई।

ललिता पंवार का जन्म 18 अप्रेल 1916 को नासिक में हुआ था। ललिता पवार ने अपने अभिनय जीवन की शुरूआत महज 09 साल की उम्र में शुरू कर दी। ललिता पवार को अपने शुरूआती दौर में 18 रुपए प्रति महीना वेतन मिला था। ललिता पवार ने इसके बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन आज भी वह घर-घर में रामायण की मंथरा के नाम से जानी जाती हैं।

वर्ष 1942 में फिल्म जंग-ए-आजादी के सीन के दौरान नए एक्टर मास्टर भगवान ने गलती से उन्हें इतनी जोर से थप्पड़ मार दिया कि उन्हें फेशियल पैरालाइसिस (लकवा) हो गया और उनकी बायीं आंख पर जबरदस्त चोट आई। तीन साल के इलाज के बाद वह ठीक हुई, लेकिन उनकी आंख में थोड़ी खराबी रह गई। इसके चलते उन्होंने लीड रोल छोड़कर कैरेक्टर रोल्स की तरफ स्विच किया। ललिता को अपने बाद के काम के लिए ज्यादा पहचान मिली। वह फिल्मों में खलनायिका खास कर की बुरी सास के रूप में जानी जाने लगी।

वर्ष 1959 में प्रदर्शित फिल्म फिल्म अनाड़ी में ललिता पवार ने एक दयालू लेकिन सख्तमिजाज महिला का किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। ललिता पवार ने अपने करियर के दौरान 500 से अधिक फिल्मों में काम किया। ललिता पवार का 24 फरवरी 1998 को पुणे में निधन हो