सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। बेंगलूरु में पत्रकार गोरी लंकेश की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या के विरोध में उदयपुर में भी सामाजिक संगठनों, मीडियाकर्मियों, समाज सेवियों, व्याख्याताओं व प्रबुद्धजनों ने सुखाडिय़ा सर्कल पर सभा आयोजित कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रोफेसर हेमेन्द्र चंडालिया ने कहा कि सच बोलने वाले पत्रकारों को खुले आम गोली मारी जा रही है और सरकारें आंखें मूंदे बैठी हैं। सभा को वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत सेठ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इन सांप्रदायिक ताकतों को जड़ से मिटाना है और आज के मौजूदा हालातों में जिस तरह सच बोलने पर गोली मारी जा रही है अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का जो गला घोंटा जा रहा है उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में रमेश नन्दवाना, अशोक पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन राव, पत्रकार संजय खोखावत, अनिल शर्मा, महेश वर्मा, बीएन छानवाल, गुमान सिंह राव, डीएस पालीवाल, लेखिका कमसा मेघवाल, के आर सिद्दीकी, मदन सिंह सिंघडिय़ा सहित कई मौजूद थे।