रांची। देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन में पहले उलटा और बाद में सीधा तिरंगा झंडा फहराया गया। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया। मीडिया में झंडे का फोटो वायरल होने के बाद झंडे को फिर से सीधा फहराया गया।
झंडा फहराने के बाद श्री आलम ने देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की जनता और कांग्रेसजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिस तपस्या, संघर्ष और बलिदान से देश को आजाद कराया और नवनिर्माण की आधारशिला रखी, उस मंजिल तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ करने की जरुरत है। आलम सोमवार को 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरु, डा. भीमराव अंबेदकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरुरत है और उनके बताए मूल्यों तथा सिद्धान्तों पर चलने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी आजादी का अधिकार तो मिला, परन्तु हमें अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना है। देश में समरसता के माहौल को कायम करने के लिए देश के प्रत्येक नागरिकों को दृढ़ संकल्पित होना होगा।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से आलम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और झंडे को सलामी दी गई। मौके पर उदय शंकर ओझा, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, डॉ राजेष गुप्ता, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सलीम खान, आरपी राजा सहित सैकडों कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।