जयपुर। जयपुर जिले में अजमेर रोड स्थित फुलेरा थाना इलाके के बीचून गांव में गणतंत्र दिवस पर एक राजकीय स्कूल में फहराये तिरंगे झण्डे को समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने देर शाम को उताकर जला दिया। इसके बाद उन्होने मौके पर आईएसआईएस का झण्डा लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने इस घटना के बाद से विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया, पुलिस ने जैसे-तैसे करके लोगों को समझाकर शांत किया लेकिन मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जिसे देखते वहां प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दी।
पुलिस ने इस मामले में तीन बाल अपचारी सहित कुछ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिचून निवासी एक समुदाय विशेष के पांच लोग पहुंचे और स्कूल पर लगे तिरंगे को उतार लिया।
इसके बाद आरोपियों ने झंडे के दो टुकड़े कर उसे आग लगा दी। मौके पर पहुंचे स्कूल प्रशासन ने आग बुझाकर झंडे को पूर्णरूप से जलने से बचाया। आरोपी यह देखकर वहां से भागने निकले।
सूत्रों का कहना है कि आरोपियों ने तिरंगा हटाने के बाद वहां आतंकी संगठन आईएसआईएस के झण्डा लगा दिया। खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने इस मामले में पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अकबर अली (18) निवासी चौरू फागी हाल बिचून, कबू उर्फ मुस्ताक (20) निवासी बिचून के अलावा 13 से 16 वर्ष के तीन बच्चों को भी पकडा है।
आरोपियों से बुधवार को पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा दो में मामला दर्ज किया है।
दो दिन पहले दूदू में हुई थी घटना
दो दिन पहले यानी 25 जनवरी को दूदू के पास मौजमाबाद में कुछ ऐसी ही घटना हुई थी। इसमें गांधी की प्रतिमा पर कालिख पौत दी और वहां आईएसआईएस जिंदाबाद लिख दिया। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में तनाव हो गया था। उस समय समाजकंटकों ने 26 जनवरी को हमला करने की भी धमकी लिखी थी।