![साउथ की एक और हीरोइन त्रिधा चौधरी बॉलीवुड में एंट्री साउथ की एक और हीरोइन त्रिधा चौधरी बॉलीवुड में एंट्री](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/tridha.jpg)
![South actress tridha Choudhury to play lead in vikram bhatt's spotlight](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/tridha.jpg)
मुंबई। साउथ की हीरोइनें अक्सर बॉलीवुड में तकदीर आजमाने आती हैं। इसी सिलसिले में एक और हीरोइन बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है, जिसने साउथ से लेकर बंगाली फिल्मों तक में काम किया है।
खबर मिली है कि विक्रम भट्ट के शो स्पॉटलाइट में साउथ की हीरोइन त्रिधा चौधरी को कास्ट किया है। वह स्टार प्लस के शो दहलीज में भी काम कर चुकी हैं।
त्रिधा ने तेलुगू, तमिल के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। चर्चा है कि इस शो के बाद विक्रम भट्ट उनको लेकर एक हॉरर फिल्म भी बनाएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल होगी।