Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तृणमूल कांग्रेस का एफआरडीआई विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन – Sabguru News
Home Delhi तृणमूल कांग्रेस का एफआरडीआई विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस का एफआरडीआई विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0
तृणमूल कांग्रेस का एफआरडीआई विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Trinamool Congress protests against FRDI bill
Trinamool Congress protests against FRDI bill
Trinamool Congress protests against FRDI bill

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को सदन परिसर में प्रस्तावित वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक 2017 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

पार्टी नेताओं ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हाथों में प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया। इन प्लेकार्ड पर लिखा था,’इस सख्त एफआरडीआई विधेयक’ को वापस लो।

पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय ने भी एफआरडीआई विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को इस विधेयक को गरीब व मध्यवर्गीय लोगों के वित्तीय सुरक्षा पर सबसे बड़ा हमला बताया था और केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की थी।

एफआरडीआई विधेयक 2017 को 10 अगस्त 2017 को लोकसभा में पेश किया गया था और अभी संसदीय समिति इस पर विचार कर रही है।